देव बड़ला में 10 वीं सदी की मूर्ति निकली
मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बदला बिलपान में पुरातत्व विभाग की टीम लगातार खुदाई का काम कर रही है आज खुदाई के दौरान तीसरे मंदिर के गर्भ गृह में सिंहासन पर विराजमान मां गौरी की मूर्ति निकली मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह भगतजी व कुँ. विजेंद्रसिंह भाटी से चर्चा करते हुए पुरातत्व अधिकारी गीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया तीसरे मंदिर के आसपास की पूरी खुदाई करने के बाद आज हमने मंदिर के गर्भ गृह की मिट्टी हटाई जिसमें मां गौरी की 10 वीं सदी की मूर्ति मिली आपको ज्ञात होगा पहला मंदिर शिवजी का बनकर तैयार हो गया है दूसरा मंदिर विष्णु जी का है जिसका जल्द ही काम लगने वाला है और तीसरे मंदिर में गौरी मैया की मूर्ति मिलने से सिद्ध हो गया कि यह मंदिर गौरी मैया का है आगे खुदाई का काम जारी रहेगा इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी, जनपद सदस्य भीष्मसिंह ठाकुर पप्पू डॉक्टर,कुँ.विजेंद्रसिंह भाटी,फतेह सिंह जी चौबारा,पं.गजानन आचार्य,संतोष गिरी,मिस्त्री भूरा जाट,जुगल मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे