
तत्वार्थ सूत्र पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संगीता सेठी ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया
आष्टा। पर्यूषण महापर्व के दौरान ऑनलाइन तत्वार्थ सूत्र पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ,जिसमें सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली संगीता पंकज सेठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार समाज एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया है। विदित रहे कि कोरोना काल के चलते पूरे देश में दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण महापर्व शासन के निर्देशानुसार सीमित दायरे में धर्म आराधना की गई थी । सभी ने अपने घर पर रहकर ही ऑनलाइन धर्म, ध्यान, आराधना की थी। उसी के चलते तत्वार्थ सूत्र पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें नगर के गल्ला व्यवसाई पंकज सेठी की धर्मपत्नी संगीता सेठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर का नाम गौरवान्वित किया है।
पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व के पावन पुनीत अवसर पर आयोजित तत्वार्थ सूत्र (मूल अर्थ) लाइव प्रवचन 23 अगस्त से 1 सितम्बर तक परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज,परम पूज्य मुनिश्री 108 अजीतसागर जी महाराज के पावन पुनीत आशीर्वाद,सद्प्रेरणा से तत्वार्थ सूत्र की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य जैनागम के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के साथ ही अपनी संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा करना तथा जैनागम का ज्ञान कराना था । मुनिश्री के द्वारा पर्यूषण पर्व में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। तत्वार्थसूत्र लाइव प्रवचन -2020 दसलक्षण पर्व में दस दिन तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से पूज्य मुनिश्री के मुखारविंद से तत्वार्थसूत्र का प्रत्येक अध्याय का अर्थ ऑनलाइन के माध्यम से दोपहर में फेसबुक लाइव प्रसारण पर प्रेषित किया गया और ठीक दूसरे दिन रात 9 बजे प्रत्येक अध्याय का आनलाइन पेपर बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता दस दिनों तक आयोजित की गई।।जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों को विशेष नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र दिया। जिसमें संगीता सेठी को द्वितीय पुरस्कार एवं ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी दिया गया।
परम सौभाग्यशाली श्रीमती सेठी विजेता को मुनिश्री अजीत सागर भक्त परिवार,तत्वार्थ सूत्र (मूल अर्थ) लाइव प्रवचन प्रश्नावली परिवार सहित समाज के संरक्षक गण, अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रीमोड़, महामंत्री कैलाशचंद जैन चित्रलोक, मुकेश बडजात्या, नरेंद्र गंगवाल, जितेंद्र जैन जेके, मनोज जैन सुपर, मनीष पोरवाल, पवन जैन सुरेंद्र जैन आदि ने पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना कर बधाई दी।