ज्ञानमती माताजी का अवतरण दिवस जूम ऐप के माध्यम से मनाया ,प्रीति जैन ने भी दी अपनी प्रस्तुति ,भजन संध्या एवं गुणानुवाद सभा हुई
आष्टा। पुलक मंच परिवार इंदौर द्वारा 2 घण्टे जूम ऐप पर राष्ट्रीय संत आचार्य पुलकसागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद से पूज्य आर्यिका ज्ञान मति माता जी का 87 वां अवतरण दिवस पर भजन संध्या एवं गुणानुवाद सभा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मंच के अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे । इस भव्यतापूर्ण दिवस पर महिला जागृति मंच की पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति जितेंद्र जैन जेके ने भी अपनी प्रस्तुति जो ऐप के माध्यम से भक्ति भाव के साथ दी।
मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदीप बड़जात्या ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूरे कार्यक्रम में पूज्य ज्ञानमति माता जी, पूज्य चन्दनामति माता जी, पीठाधीश रविन्द्र कीर्ति जी उपस्थित थे और सभी ने कार्यक्रम को बहुत सराहा ओर खूब आशीर्वाद भी दिया।
कार्यकम का संचालन जीवन प्रसाद ने किया,
मंच के कई गायक – गायिकाओं ने बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।