आष्टा में तीन तलाक का पहला मामला आया सामने,ससुर पर लगाये अश्लील हरकतों के आरोप,कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आज किया प्रकरण दर्ज
आष्टा । किला निवासी 20 साल की पीड़िता ने जनसुनवाई में सीहोर कलेक्टर से लगाई थी गुहार। पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराने गई तो रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी ।कलेक्टर के समक्ष शिकायत होने एवं सोशल मीडिया पर जब यह चर्चा का विषय बना तो पुलिस ने उक्त विवाहिता को बुलाकर बुधवार की रात को उसके सास-ससुर ,पति एवं देवरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पीड़िता 20 वर्षीय युवती निवासी किला तहसील आष्टा ने सीहोर जनसुनवाई में पहुंच कर अपनी पीड़ा सुनाई थी जनसुनवाई में शिकायत भी दर्ज कराई थी ।यह मामला गर्माते ही पुलिस ने उक्त युवती को बुलाकर 2 दिसंबर की रात को फरियादियां की रिपोर्ट पर पति दानिश, ससुर रफीक ,सास जाहेदा भी, देवर आदिल एवं अनस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । फरियादिया ने रिपोर्ट के दौरान बताया कि मेरी शादी 1 वर्ष पूर्व दानिश पुत्र मोहम्मद रफीक आयु 23 वर्ष निवासी सुफीयाना टॉवर शाहजहानाबाद भोपाल से हुई थी ।
पीड़िता ने आगे कहा कि मेरी 2 माह की 1 बच्ची भी है ।
ससुर करता झाड़ाफूंकी, लगाए अश्लीलता के आरोप
पीडिता ने अपने ससुर रफीक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की मेरे ससुर झाड़ाफूंकी करते है ,इस बहाने मेरे प्रायवेट अंगों पर हाथ फेर कर अश्लील हरकते करता था और गंदी गंदी बाते करता था।
पति ने दिया तीन तलाक
वही पीड़िता ने बताया कि मेरे पति दानिश ने पुनः तीन तलाक बोल कर तलाक दे दिया ।और मेरी 2 माह की बेटी को भी पसंद नहीं करता,
अतः मेरे साथ मेरे पति ने कुरुता का व्यवहार किया । यह सभी आरोपी गण मेरे पिता के घर आए वह 10 लाख रुपए की मांग करने लगे ,जबकि इनको फर्नीचर के लिए 2 लाख तथा घर गृहस्थी के समान के 3 लाख इस प्रकार कुल 5 लाख का दहेज भी दिया था।
Leave a Reply