सीहोर/आष्टा : जनपद प्रधान ने किया ग्राम पंचायत चाचरसी में किचिन शेड का भूमिपूजन

जनपद प्रधान ने किया ग्राम पंचायत चाचरसी में किचिन शेड का भूमिपूजन

आष्टा (नि.प्र.) :- आज दिनांक 12.10.2020 को जनपद पंचायत प्रशासकीय समिति के उर्जावान प्रधान माननीय श्री धारांसह जी पटेल द्वारा ग्राम पंचायत चाचरसी के ग्राम मालीपुरा में मध्यान्ह भोजन हेतु राशि रूपये 2.21 लाख के स्वीकृत नवीन किचिन शेड निर्माण कार्य का विधि-विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। साथ ही ग्राम के जीर्णषीर्ण शाला भवन मरम्मत हेतु स्वीकृत राशि रूपये 1.00 लाख का भी मरम्मत कार्य प्रारम्भ कराया गया।
इस अवसर पर जनपद प्रधान के साथ कैलाश मेवाडा प्रधान ग्राम पंचायत चाचरसी, तेजिंसह मेवाडा, कल्लू मुकाती, सौदानसिंह पूर्व सरपंच, देवजी पटेल, जीतमल पटेल, सजनसिंह मालवीय, सुखदेव गौड, कैलाश पांचाल आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!