पुनः पोर्टल खोला जाए एनएसयूआई
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय आष्टा में प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग की गई माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सप्लीमेंट्री के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित किया गया है जिससे कई छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं अंशु ठाकुर ने बताया कि कहीं छात्र-छात्राएं choice filling एवं वेरीफिकेशन से भी वंचित रह गए। अगर शासन द्वारा पुनः पोर्टल नहीं खोला जाएगा तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाधय रहेगी ज्ञापन का वाचन नगर अध्यक्ष दिशांत परमार ने किया ज्ञापन देने वाले में जिला प्रवक्ता अन्वेष पटेल देवेंद्र परमार अखिलेश राजपूत जोगेंद्र ठाकुर नितेश ठाकुर सुनील चौधरी सतीश सोलंकी भूपेंद्र बागवान कपिल वर्मा दीपेश वर्मा अंकित कालेकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply