सीहोर/आष्टा : कुशवाह समाज ने सौंपा ज्ञापन

कुशवाह समाज ने सौंपा ज्ञापन
आष्टा। प्रांतिय कुशवाह समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश कुशवाह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम ये मांग की गई कि सतना जिला अंतर्गत सिंहपुर थाना में थाना प्रभारी विक्रम पाठक द्वारा थाने के अंदर शराब पीकर झूठी रिपोर्ट पर लाए गए राजपति कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से समाज के अंदर रोष व्याप्त है !  प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्य प्रदेश यह मांग करती है कि गोली मारने वाले थाना प्रभारी आरोपी विक्रम पाठक व अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए। एवं इनके ऊपर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाए। इसके साथ थाना प्रभारी के सहयोगियों को भी आरोपी बनाया जाए। तथा राजपति कुशवाह की बेटी को शासकीय नौकरी दी जाए । एवं उनके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए ! जिससे कि पीड़ित परिवार अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकें। अगर प्रांतीय कुशवाहा समाज मध्य प्रदेश की ये मांग पूरी नहीं की गई, तो प्रांतीय कुशवाहा समाज पूरे मध्यप्रदेश के अंदर आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगी। अस अवसर पर ज्ञापन सौपने वालो में प्रांतीय सहसचिव माखन कुशवाह, जिला अध्यक्ष कैलाश कुशवाह, पटेल मनोज कुशवाह, गोकुल कुशवाह (।कअवबंजम), संजु पहलवान, बलराम कुशवाह जिला मीडिया प्रभारी, नारायण कुशवाह, छुट्टू कुशवाह, भगत सिंह कुशवाह, धन्नालाल कुशवाह, धरम कुशवाह, मुकेश कुशवाह, धीरज कुशवाह, रामचरण छत्री, अर्जुन कुशवाह, इमरतलाल कुशवाह, रमेशचंद कुशवाह, बल्लु उस्ताद, आकाश कुशवाह, लीला कुशवाह, अशोक कुशवाह, लखन कुशवाह, संतोष कुशवाह, मुकेश कुशवाह, चुन्नी कुशवाह, ब्रजेश कुशवाह, छन्नु कुशवाह, लोकेश कुशवाह, अनुज कुशवाह, मोहित कुशवाह आ0


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!