आष्टा थाने के ग्राम कुरावर निवासी 25 वर्षीय युवक फारुख की अवन्तिपुर बड़ोदिया में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत घटना के तुरंत बाद परिजन आष्टा अस्पताल लेकर आये किन्तु डॉक्टर ने युवक को मृत बताया युवक का स्थानीय अस्पताल के मरचुरी रुम में किया जा रहा है पोस्टमार्टम ।
बताया जा रहा है कि युवक मकान की ऊपरी मंजिल पर मिस्त्री का काम कर रहा था और लोहे के सरिए मकान की छत के करीब से निकली हाई टेंशन लाइट के सम्पर्क में आने से उसे करन्ट लगा ।जिससे ऊपर से नीचे गिर गया था जिससे सर में चौट आने से उसकी मृत्यु हो गई आष्टा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को अनुसंधान में लिया ।
बाईट जलील खा , रिश्तेदार
Leave a Reply