Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/आष्टा : उच्च माध्यमिक / माध्यमिक चयनित एवं प्रतीक्षारत शिक्षकों द्वारा शिक्षाराज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा ।

50
Image

रविवार को नगर में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक चयनित एवं प्रतीक्षारत शिक्षकों द्वारा शिक्षामंत्री श्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों हेतु नियमित भर्ती 2018 में निकाली गई थी जिसकी परीक्षा सन 2019 में हुई जिसके बाद बहुत प्रयास करने पर बहुत मुश्किल से 1 जुलाई 2020 को चयनित एवं प्रतीक्षारत शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई परंतु लोक शिक्षण संचनालय द्वारा लोक परिवहन की सुगम व्यवस्था ना होने का हवाला देकर प्रक्रिया को 3 दिन बाद ही रोक दिया गया। अब जबकि प्रदेश भर में सारी गतिविधियां शुरू हो चुकी है लोक परिवहन भी शुरू हो चुका है परंतु उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती पुनः शुरू करने पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अभ्यार्थियों ने मंत्री जी से मांग की है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्दी से जल्दी शुरू की जाए। यह सभी चयनित शिक्षक पिछले 2 वर्षों से बेरोजगारी की मार एवं मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।
ज्ञापन देते समय निवेदन कर्ता आदित्य प्रकाश गुप्ता, रामबाबू परमार , विनीत कौशल, पदमा परमार, दिव्यांश सोलंकी , , देव कुमार तिवारी , जीवन चंद्रवंशी , संघमित्र धांसू , स्वाति परमार, अभय सिंह ठाकुर , पवन सेंधव , अमीर उद्दीन , धर्मेन्द्र मेवाड़ा , लक्ष्मीनारायण आहूजा , रामनरेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!