
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती मनाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर नमन किया और वहीं नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार महारानी लक्ष्मीबाई ने अग्रेंजों को खदेड़ा और एक क्रांति जगाई और इंदिरा गांधी जी ने भी अपने साहस से कई अहम फैसले लिए दोनों ने अपने साहस से अपनी नारी शक्ति को प्रेरणा दी और देश के लिए अहम भुमिका निभाई और देश का गौरव बड़ाया कार्यक्रम में नगर मंत्री अनिकेत घेंघट,आनंद जाट,विकास डाबी, अनमोल सोनी,जयदीप माहेश्वरी,सुमित पाटीदार रितिक दुबे, सुष्मिता नामदेव, प्रांजुल परमार, हिमांशु राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।