अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा इकाई ने मनाया शिक्षक दिवस
आज आष्टा के शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा नगर ईकाइ ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं को तिलक कर श्रीफल और पेन भेंट कर सम्मान किया, और सभी को बधाई प्रेषित कर मंगलकामनाऐं की और छात्र छात्राओं ने आशीर्वाद लिया जिसमें जिले कि छात्रा प्रमुख कोमल विश्वकर्मा जिला आंदोलन प्रमुख अभिषेक तोमर,जिला तकनीकि प्रमुख अंकुश सोनी,नगर अध्यक्ष अखिलेश राजपूत,नगर मंत्री अनिकेत घेंघट, कविता विश्वकर्मा, श्याम परमार, जयदीप महेश्वरी,,नगर उपाध्यक्ष मोनिका जैन, अनुराग गोस्वामी, नगर सह मंत्री आयुषी जैन, ईशान जैन, अनमोल भुतिया, संदीप सोलंकी, मनीष प्रजापति, गगन सोनी,रंगा डॉन, विकास डाबी, राहुल सोनी, बलवंत चौहान, अभिषेक मालवीय, दीपक जैन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply