आष्टा । पार्वति थाने के अंतर्गत इंदौर भोपाल हाइवे रोड तुलसीराम के ढाबे के सामने पगारिया घाटी पर अज्ञात महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही टीआई प्रवीण जाधव दलबल सहित घटनास्थल पर पहुचे वही एसडीओपी मोहन सारवान भी पहुचे। बताया जाता है कि उक्त महिला लगभग 55 साल की है। जिसके कपड़े का रंग गुलाबी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश पोस्टमार्टम रूम मे रखवा दी। महिला का अभी तक कोई पता नही चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
सीहोर/आष्टा:पार्वती थानांतर्गत पगारिया घाटी पर अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी,पुलिस ने जारी किए पहचान के लिए फ़ोटो।

Leave a Reply