आरोपी अभी भी फरार,डॉक्टर आंदोलन की राह पर
–डॉक्टर आंनद शर्मा और एक डॉक्टर दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला
–पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठी उंगलियां
सीहोर।शहर की पारस बिहार कालोनी में निवासरत डॉक्टर आंनद शर्मा और एक अन्य डॉक्टर दंपत्ति के साथ मारपीट की घटना में कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद करीब आधा दर्जन लोगों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए थे।घटना के दो हफ्ते बीतने पर है,लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस एक आरोपी के अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्त में नही ले पाई है,इधर आरोपियों की लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने से डॉक्टरों में आक्रोश है और बताया जा रहा है कि शुक्रवार से प्रदेश स्तर पर डॉक्टर्स इस मामले में आंदोलन की राह पर जा सकते है।सूत्रों की माने तो संभवतः शुक्रवार को आंदोलन पर जाने से पहले प्रदेश के कई स्वास्थ्य संगठन की एक बैठक मुख्यालय पर होने जा रही है।इधर डॉक्टर्स संगठन इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर एक ज्ञापन भी सौपेंगे।
मालूम हो कि बीते दो हफ्ते पहले शहर की पाश इलाके पारस बिहार कॉलोनी में निवासरत डॉक्टर आंनद शर्मा के निवास पर एक महिला डॉक्टर की उपस्थिति की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगो को लगी थी,इस सूचना के बाद कई लोग संदेह के आधार पर डॉक्टर आनंद शर्मा के घर पहुचे ओर डॉक्टर आनंद शर्मा के घर का पहले तो मैन डोर बन्द किया और फिर बड़ी संख्या में लोगो ने घर मे घुसकर मारपीट शुरू कर दी।घटना के दौरान कालोनी के स्थानीय लोगो ने बिना तथ्यों को जाने एक महिला डॉक्टर पर आपत्तिजनक आरोप भी लगाए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद आपराधिक धाराओं को बढ़ाया भी।
इधर इस घटना को करीब दो हफ्ते अब बीतने को है और अभी तक 6 नामजद आरोपियों में केवल एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में आया है।बताया जा रहा है कि इतने लंबे समय तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से प्रदेश के डॉक्टर्स संगठन नाराज है और गुरुवार को मेडिकल संगठन की एक प्रदेश स्तरीय बैठक मुख्यालय पर आयोजित होने जा रही है।इस मामले में मेडिकल संगठन स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराज है और जल्द ही मेडिकल संगठन हड़ताल पर जाने के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिल सकता है।इधर,यह भी जानकारी है कि आगामी शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर इस घटना को लेकर डॉक्टर लामबंद हो सकते है ।
सीहोर : आरोपी अभी भी फरार,डॉक्टर आंदोलन की राह पर

Leave a Reply