आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 16 फरवरी से लगेंगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
1392 बीमारियों का होगा निःशुल्क उपचार
सीहोर, 12 फरवरी, 2019
आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत 16 फरवरी से निःशुल्क शिविरों का आयोजन समस्त विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोजित शिविरों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिन्हित हितग्राहियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इस दौरान 1392 बीमारियों से संबंधित पैकेज तथा अन्य बीमारियों के मरीज जो निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत पैकेज में नहीं आते हैं उनका उपचार भी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्य योजना के रूप में चिन्हांकित कर किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने जानकारी दी कि 16 फरवरी को बुदनी, 20 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर, 21 फरवरी को आष्टा, 23 फरवरी को नसरूल्लागंज तथा 25 फरवरी को सीएचसी इछावर में विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएंगे। जिला चिकित्सालय सीहोर में 26 फरवरी को जिला स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ् शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विकासखण्ड स्तर से रेफर मरीजों का उपचार शासकीय व्यय पर किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिले में आयुष्मान भारत अंतर्गत मध्यप्रदेश निरामयम् योजना के अंतर्गत करीब 1 लाख 18 हजार 730 लाभार्थी परिवार है। डॉ.उईके ने बताया कि निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 1392 बीमारियों के पैकेज में से 472 पैकेज शासकीय चिकित्सालय/चिकित्सा महाविद्यालय में उपचार के लिए आरक्षित रखे गए हैं वहीं 920 पैकेज ओपन कैटेगरी के है जिन्हें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिकृत निजी चिकित्सालयों से संबंद्ध किया गया है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की शत प्रतिशत सफलता को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ को दिए गए हैं।
Leave a Reply