सीहोर: आदिवासी छात्रसंगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्नएससी एसटी बेकलॉग (रिक्त) पदों को भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आदिवासी छात्रसंगठन की जिला स्तरीय बैठक संपन्नएससी एसटी बेकलॉग (रिक्त) पदों को भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। शुक्रवार को आदिवासी छात्र संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के विस्तार हेतु रुप रेखा तैयार की गई एवं छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि एससी एसटी बेकलॉग (रिक्त) पदों की शीघ्र भर्ती की जावे, इसके संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में भी वादा किया गया था कि सरकार बनने पर एससी एसटी बेकलॉग (रिक्त) पदों को भर्ती की जावेगी, आदिवासी छात्र-छात्राओं की स्कालरशिप ऑनलाईन पोर्टल बंद हो गई, जिससे छात्रों को परेशानी आ रही है, इसको शीघ्र चालू कराई जावे इत्यादि मागों का शीघ्र निराकरण की मांग की गई। आदिवासी छात्रसंगठन कांग्रेस पार्टी हित में पुरजोर मेहनत की थी। परन्तु आदिवसी छात्रसंगठन की ओर प्रदेश सरकार का कोई ध्यान नही है, जिससे संगठन के पदाधिकारी एसएसटी के नागरिकों में काफी आक्रोष है, आदिवासी छात्रसंगठन के जिलाध्यक्ष रमेश बारोला ने यह भी कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करने के लिये विवश होना पड़ेगा। इस अवसर उपस्थितजनों में प्रमुख रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र उईके, पूर्व प्रदेश सचिव कुँ. सुमित नर्रे, नाजी जिलाध्यक्ष शुभम कचनारिया, जितेन्द्र पटेल, भीमसिंह दुर्वे, रवि सौलंकी, अंकित बारेला सहित संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!