December 5, 2023 7:45 am

सीहोर : आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने वालो पर मामला दर्ज

आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने वाले लोगों पर मामला दर्ज

    थाना श्यामपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करते पाये जाने पर एक आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया हैं । 
     जानकारी के अनुसार शासकीय स्वराज भवन श्यामपुर पर पीले रंग के फाईवर पम्पलेट पर हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम दोनों में पीएटी/ सीटीएटी/ बीएक्यू/ एनसीसीटी/ एनयूएसआर/ आरएस/एनजी लिख हुआ पाये जाने पर लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में लगी आचार संहिता का उल्लंधन करने पर आरोपी उपेन्द्र परमार निवासी शाजापुर के विरूद्ध म.प्र. सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया हैं ।
    थाना आष्टा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करते पाये जाने पर आरोपी जुल्फीकार अली निवासी आष्टा के विरूद्ध मामला कायम कर किया हैं । आरोपी ने शासकीय बिजली के पोल पर सहारा ओनियन का प्रचारक बोर्ड लगा पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध म.प्र. सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया हैं ।
    थाना जावर पुलिस ने अज्ञात आरोपी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन कर यात्री प्रतिक्षालय पर बीजेपी का झंडा लगा पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध म.प्र. सम्पति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया हैं ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!