सीहोर : आजाद अध्यापकों ने कलेक्ट्रेट में की जमकर नारेबाजी मुख्यमंत्री के नाम दिया दस मांगों को लेकर ज्ञापन

आजाद अध्यापकों ने कलेक्ट्रेट में की जमकर नारेबाजी
मुख्यमंत्री के नाम दिया दस मांगों को लेकर ज्ञापन
सीहोर। आजाद अध्यापकों ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कर जमकर नारेबाजी की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष शिव नारायण गौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्रीय मागों को पूरा करने के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर दिया गया। जिलाध्यक्ष श्री गौर ने बताया की प्राथमिक शिक्षक माध्यनिक शिक्ष उच्च मा.शिक्षकों को अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू कनहीं की गई है। शेष शिक्षको के ट्रेजरी कोड शोध जारी नहीं किए गए है। शिक्षक संवर्ग की छटवे वेतनमान की मांंग लम्बिल बनी हुई है। एक वर्ष की एरियर्स राशि आज तक जमा नहीं की गई है । शिक्षक संवर्ग का मासिक वेतन एक से पाँच के बाद दिया जा रहा है। अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो का शीघ्र निराकरण नहीं किया जा रहा है। गुरूजी से संविदा वर्ग 03 ,सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक बनने
वाले गुरूजी संवर्ग को भी शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भाती पदोन्नति नहीं दी जा रहीं है। प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षको का विभाग के नियमानुसार प्रोन्नति वेतनमान के आदेश अबतक नहीं दिए गए है आदि मागे शामिल है।
ज्ञापन देते समय लखन मालवीय सम्भागीय उपाध्यक्ष, डीपी वर्मा संभाग महासचिव, मुकेश सेन संभाग संगठन मंत्री, योगिता लोधी संभागीय महिला महासचिव जितेन्द्र सगवालिया जिला उपाध्यक्ष, विनोद गुप्ता, राजा भाई, अय्यूब खा,विजय सिंह जयसवाल, जीवन प्रजापति, ओमकार सर ,अब्दुल रजाक,दमयन्ती मेडम, तिलकराम वर्मा,रचना वर्मा, रूपसिह डाबरे, मनोज वमाज़्,रविन्द्र वर्मा, राम वमाज़्,मुकेश वर्मा, जितेन्द्र नागर,धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, विनोद खाती, खुशीलाल बारेला,संतोष वर्मा,अनिल देवलिया,कपिल विसोपिया सभी आजाद अध्यापक शिक्षक शामिल रहे।