सीहोर :आईईएस पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता पर विशेष सेमिनार का हुआ आयोजन

आईईएस पब्लिक स्कूल से मतदान जागरूकता पर विशेष सेमिनार का आयोजनमतदान करे एवं दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करे : सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख, स्वीप आइकॉन सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन स्वीप के तहत एवं लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी प्रतिभा से देशभर में इलेक्शन आइकॉन बनाया है। आईईएस पब्लिक में मतदान जागरूकता के तहत भारत निर्वाचन आयोग के तत्वधान में लोकसभा चुनाव से पूर्व छात्रो में अपने मतदान की महत्वता को बढ़ाने के लिए मतदान जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख, स्वीप आइकॉन भोपाल एवं यूपीएसई टोपर, फिमले कैटेगरी, रितेश शर्मा, अडि़श्नल नोडल ऑफिसर, स्वीप एवं इंजीनियर बीएस यादव, चेयरमैन, आईईएस गु्रप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मतदान करे एवं दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करे यह उद्गार सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख द्वारा आईईएस पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर व्यक्त किए गए। उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत छात्रो को वोटिंग के लिए जागरूक किया साथ ही कहा के जो छात्र अभी वोटे नहीं दे सकते वो अपने माता-पिता, रिश्तेदारों आदि को वोट देने एवं वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करें। उन्होने सेमिनार में छात्रो द्वारा पूछे गए कई सवालो के जवाब दिये साथ ही उनके यूपीएसई मे चयनित पर भी छात्रो के सवाल पर उन्होने टाइम मैनेजमेंट, सिलेबस एवं सफलता पाने के लिए अन्य प्रकार की जानकारी दी। सेमिनार में आर के शर्मा, स्टेट लेवेल, मास्टर ट्रेनर इलेक्शन, ने छात्रो को उनके वोट की महत्वता समझाई एवं छात्रो को एलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन ईवीएम की विशेषता एवं वर्किंग समझाई। साथ ही बताया की ईवीएम के साथ वीबीपीटी मशीन द्वारा वोटर अपने वोट देख सकेगा की उसने अपना वोट की को दिया है। सेमिनार के अंत में सृष्टि जयंत देशमुख एवं उनकी टीम ने आईईएस पब्लिक स्कूल के फ़ैकल्टि मेम्बर्स, स्टाफ एवं छात्रो को वोट करने की सपथ दिलाई एवं इंजीनियर बीएस यादव, चेयरमैन, आईईएस गु्रप ऑफ इंस्टीटूशन्स ने आए हुये अतिथिओ का आभार व्यक्त किया एवं उन्हे स्मृति चिन्ह भेट किया साथ ही बताया के वर्ष 2014 एवं 18 में भी शशन द्वारा वोट जागरूकता अभियान में आईईएस गु्रप ने इस अभियान में हिस्सा लिया था।