सीहोर/अहमदपुर: आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस जप्त

आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस जप्त
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री एस. एस. चौहान द्वारा अवैध हथियार के माफियाओ की धरपकङ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के निर्देशन मे एवं एस. एन. चौधरी एसडीओपी सीहोर के मार्गदर्शन मे अहमदपुर पुलिस द्वारा बढी कामयाबी हासिल की।
दिनांक 03-04-19 को अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही कर एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस कीमती बीस हजार रूपये का जप्त कर सफलता प्राप्त की गई । सूचना कि तस्दीक हैतु हमराही स्टाप सउनि नन्दकिशोर प्रजापति आर. 306 प्रकाश भानेरिया, आर. 81 राजाबाबू सेनिक 288 जयराज सिहं थाने से रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान चरनाल जोड पहुचाँ , जहाँ मुखबीर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखा । जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा । जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लखन उर्फ चन्दर पिता गोपीलाल भोई (केवट) उम्र 25 साल निवासी ग्राम सातनबाडी का बताया । तलाशी ली जाने पर उसके पास से अवैध रूप से 315 बोर कट्टा व जिन्दा कारतुस मिला आरोपी लखन उर्फ चन्दर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवधेश सिहं भदौरिया, सउनि नन्दकिशोर प्रजापति , आर. 306 प्रकाश , आर. 81 राजाबाबू , सै. 288 जयराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।