अवकाशों में भी खुले रहेंगे जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय
सीहोर, 25 फरवरी, 2019
समस्त अवकाशों में भी जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे। इसके लिए जिला पंजीयक ने जिले के समस्त उप पंजीयकों को पत्र लिखकर निर्देश दिए है। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में सुविधा देने के लिए माह मार्च में 21 मार्च होली अवकाश को छोड़कर सभी अवकाशों में जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन कार्य एवं शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे। सभी उप पंजीयकों से यह भी कहा गया है कि अपने क्षेत्रांतर्गत समस्त सेवा प्रदाताओं, दस्तावेज लेखकों एवं स्टॉंप वेंडरों को अवगत कराएं। साथ ही उन्हें मार्च माह में अवकाश के दिनों में अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने तथा पक्षकारों के दस्तावेजों के पंजीयन प्रारंभ सुगमता से कराने को कहा है।
Post Views: 24