Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर:वार्षिक उत्सव कृतिरंग में कई रंगारंग कार्यक्रम

7
Image

वार्षिक उत्सव कृतिरंग में कई रंगारंग कार्यक्रम

सीहोर, 13 फरवरी2019

      चन्द्रशेखर आजद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय वार्षिक उत्सव के अन्तर्गत एकल गायन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, फैन्सी ड्रेस व नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

      एकल गायन प्रतियोगिता का संचालन डॉ.तृप्ता झा द्वारा किया गया। इसमें 14 प्रतियोगियों ने भाग लिया व प्रथम स्थान उमा वर्मा ने अर्जित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत गजल ने समां बांध दिया। सोना डोडिया व सुमेर सिंह ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम संयोजक डॉ.भुवनेश्वरी स्वामी व वैशाली राठौर थे। प्रथम स्थान दीपिक जमरे व समूह, द्वितीय स्थान सलोनी राठौर व समूह तथा तृतीय स्थान वंशिका बनवारी एवं समूह ने प्राप्त किया। छात्राओं क दल द्वारा पंजाबी भांगड़ा, राजस्थान के घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। फैन्सी ड्रेस में विनोद भिलाला ने गांधीजी के चरित्र को दर्शाया व प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्योति वर्मा ने द्वितीय व तृतीय स्थान नैना जोशी ने प्राप्त किया। उनके द्वारा झांसी की रानी, व रानी पदमावती का चरित्र दर्शाया गया। कार्यक्रमों का संचालन जिला सांस्कृतिक समन्वयक डा.राजकुमारी शर्मा द्वारा किया गया। एकल नृत्य में क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान शकुन्तला बामनिया,प्रीतिबाला व हर्षिता ने प्राप्त किया। बौद्विक कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान में अशोक बामनिया ने प्रथम, किरण मेवाड़ा ने द्वितीय व आदित्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान की तथा स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। छात्रसंघ प्रभारी डॉ एम.एस.राठौर ने छात्रों को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ अर्पणा कडु, डॉ रीना मरकाम, डॉ.नौरा रूथ कुमार, डॉ किरण वंशीवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!