बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिला मतदाता भी करा सकेंगे सुगम पोर्टल पर पंजीयन
सीहोर 19 अप्रैल,2019
भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के अलावा इस बार बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी सुगम पोर्टल् पर पंजीयन की सुविधा दी है। आयोग के मुताबिक बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलायें यदि मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी तरह की कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे सुगम पोर्टल पर ही वाहन सुविधा की मांग भी कर सकेंगे। आयोग के मुताबिक दिव्यांग मतदाताओं की तरह बुजुर्ग तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी मतदान केन्द्रों पर बिना लाईन में लगे मतदान की अनुमति होगी ।
Leave a Reply