तीन सटोरिये गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से मोबाईल पर सट्टा लिखते पाये जाने पर कस्बा सीहोर निवासी जगदीश मोगिया 30 साल, अनवर खां 25 साल, हैदर खां 40 साल को गिरफ्तार करे इनके कब्जे से 20200/- रूपये नगदी, तीन मोबाईल एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
सात जुआरी गिरफ्तार, 4750/-रूपये जप्त
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए होशंगाबाद निवासी बंशीलाल पिता लच्छीराम यादव, बगवाड़ा निवासी टीकाराम पिता गणेशराम कुशवाह, बलबीर पिता दुलारे प्रसाद गौर, सरवन पिता मुन्ना मराठा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3500 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसी प्रकार एन.के.सी प्लांट के परास बासपुर से थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए पश्चिम बंगाल निवासी इस्लाम अली पिता अब्दुल शेख, गोरकुल शेख पिता जारत शेख, मोहम्मद शरीफ उल्ला पिता मोहम्मद खलील शेख को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1250 रूपये नगदी एवं तास पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।