December 10, 2023 2:45 am

सीहोर:क्राईम कवरेज सीहोर न्यूज दर्पण

सीहोर:क्राईम कवरेज सीहोर न्यूज दर्पण
अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफतार:-
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी महेश पिता रेउसिंह बारेला 32 साल निवासी बीलखेड़ा को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से 17 क्वाटर देशी शराब सहित आरोपी शिवम आ. प्रेम नारायण वर्मा 22 साल निवासी बनेटा प्लांट शाहगंज को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित बकाना कालापीपल निवासी इनाम खाॅ पिता हफीज खॅ को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना आष्टा पुलिस ने अम्बिका नगर आष्टा निवासी धर्मेन्द्र श्रीवास्तव पिता लक्ष्मीनारायण श्रीवास्तव के कब्जे से 30 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना गोपालपुर पुलिस ने ग्राम चैरसाखेड़ी निवासी राजेश कुशवाह पिता महेश कुशवाहा को अवैध रूप से 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाहीः-
थाना कोतवाली अन्तर्गत बस स्टैण्ड सीहोर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर गंज सीहोर निवासी अरूण जोशी आ. मुन्नालाल जोशी को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने नीलकमल ढाबा के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर आरोपी ग्रामम छतरी मोहल्ला रेहटी निवासी रोहित पिता उमेश राजपूत 22 साल को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम की धारा 36-ए के तहत कार्यवाही की हैं ।

अवैध हथियार रखने वाला गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर बसाड़ मोहल्ला गंज सीहोर निवासी पिंटू रामटेके आ. नवसागर रामटेके 20 साल को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।

10 जुआरी गिरफतार:-
थाना दोराहा पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये चैनपुरा नहर के पास रूपम शर्मा की दुकान के पीछे दोराहा से प्रेमनारायण आ. घीसीलाल, एजाज पिता इब्राहिम, रामेश्वर पिता हरीसिंह, राधेश्याम आ. हरी किशन मीणा को गिरफतारकर इनके कब्जे से 6130/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये नजीर, अब्दुल्ला मजीत, अमीर उद्धीन निवासी अलीपुर आष्टा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 750/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना रेहटी पुलिस ने ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये राधेश्याम नागर निवासी माथनी, मंगल यादव निवासी पानगुराड़िया, अखलेश निवासी बायाॅ को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2220/-रूपये नगदी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
नो-एन्ट्री में रेत परिवहन करने पर कार्यवाही:-
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने रेहटी रोड नसरूल्लागंज से डम्फर क्रमांक एमपी-09-एसएस-3357 के चालक निर्मल पिता अमर सिंह धुर्वे 25 साल निवासी पिपलानी को अवैध रूप से जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश का उल्लंधन करते पाये जाने पर गिरफतार कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही करते हुये डम्फर को जप्त कर लिया हैं ।
दुष्कृत्य का मामला दर्ज, आरोपी गिरफतार :-
थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम बमूलिया खिचीं में रहने वाली एक 25 वर्षीय विवाहिता के साथ उसी ग्राम के सीताराम आ. भुरूलाल भैरवे ने कोठरी से पैदल जाते समय रास्ते में जबरन दुष्कृत्य किया व जान से मारने की धमकी दी । विवाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। बताया जाता हैं कि आरोपी विवाहिता का रिश्ते में जेठ हैं । आष्टा पुलिस ने आरोपी को गिरफतर कर लिया हैं ।
सड़क हादसा:-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत रूजनखेड़ी जोड़ नसरूल्लागंज के पास गत दिनों बाइक क्रमांक एमपी-41- एम- 7899 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पैदल जाते समय मन्नाबाई निवासी गिल्हरी को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!