Take a fresh look at your lifestyle.

सीहेार :तालीम से दुनिया में मिलता है मुकाम- सक्सेना

11
Image

तालीम से दुनिया में मिलता है मुकाम- सक्सेना बच्चों ने कब्बाली और देश भक्तिों से बांधा शमां 

सीहेार। दुनिया में एैसा कोई मुकाम नहीं है जो तालीम से हासिल नहीं किया जा सकता हो, शिक्षा से हीं तरक्की के द्वार खुलते है इस के लिए मजबहबी के साथ दुनियाबी तालीम भी बच्चों के लिए जरूरी है उक्त बात पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में न्यु ऑल ह्युमन हाई स्कूल कस्बा में हुए वार्षिक उत्सव के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक मोहम्मद नबी खान के द्वारा पुष्प मालाओं से किया गया। बच्चों ने सास्ंकृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अमन,शानिया, अरवाज, शमरीन सलम फौजिया सहित देश भक्ति गीतों के साथ कब्बाली, नाते, स्पीच, डांस प्रस्तुत किए । विधायक श्री मसूद ने बच्चों की दीनियात स्पीच की खूब तारिफ  की। स्कूल संचालक श्री खान ने बताया की बीते वर्ष बच्चों ने 10 की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक अर्जित किए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी स्कूल के बच्चे बढचड़ कर हिस्सा लेते है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजीव गुजराती इरफान बेल्डर, हफिस चौधरी, समीम एहमद, साजिद अली, हफिस अंसारी, आसिफ पठान, इरशाद पहलवान, आसिफ नेता, शमरोज, आमीर मंसूरी, अब्दुल रउफ, इब्राहिम मास्टर सा., शेरू, मुसीर आजम, फरीद, अथर खान, शेख अजीम सहित बढ़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण मौजूद रहें। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!