
आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के समय अवैध हथियारों व शराब के अवैध परिवहन क्रय विक्रय पर निगाह रखने हेतु वरिस्ठ अधिकारियों व चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर
पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक बी डी बीरा को विशेष रूप से अवैध हथियारो की तस्करी तथा खरीददारी पर नजर रखने तथा कार्रवाही करने हेतु निर्देशित किया है अपने आला अधिकारियों के निर्देशों पर एक बार फिर खरा उतरते हुए क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक व आष्टा थाने के पूर्व टीआई बी डी बीरा की एक धमाकेदार कार्रवाई अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा 6 पिस्टल 6(छह)315 बोर के कट्टे दो 12 के कट्टे एक रिवाल्वर 55 कारतूस 8 तलवार सहित बड़ी कार्रवाई कर बड़ी कार्रवाई कर चोर बदमाशों में अपने नाम का ख़ौफ़ पैदा करने वाले दबंग थाना प्रभारी के नाम से मशहूर टीआई भगवान दास बीरा ने क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक द्वारा फिर 6 बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी हाशिल की जिसमें जावर थाने के ग्राम मूंडला के रहने वाले दो आरोपी रहने वाले है और जावर थाने अन्तर्ग आने वाले गुराड़िया ओर कातला के बीच फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों को कट्टा अड़ा कर वारदात को अंजाम दी गई पिछले कुछ महीनों पहले ओर अन्य थानों में लूट सहित अन्य मामलों के प्रकरण दर्ज है इन आरोपीयो पर
Leave a Reply