वायु वीर अभिनंदन दुश्मन की धरती से बेहद ही शान से लौटे भारत, हिंदुस्तान की धरती पर रखा कदम

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की जमीन पर लगभग 56 घंटे बिताने के बाद घर लौट रहे हैं। 14 फरवरी, शुक्रवार को पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद, 1 मार्च की अवधि में, भारत पाकिस्तान के संबंधों में बेहद खराब हालात देखे गए। पाकिस्तान द्वारा भारत की जमीन पर हमला करने की कोशिश, तब विंग कमांडर अभिनंदन पीओके चले गए। पाकिस्तान सेना ने उसे यहां हिरासत में ले लिया था। इसके बाद, भारत ने जबरदस्त राजनीतिक दबाव के साथ, पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए मजबूर किया।
भारत की मेडिकल टीम अभिनंदन की जांच करेगी
अटारी बॉर्डर के एयर वाइस मार्शल रवि कपूर इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबोधित करेंगे। इससे पहले, विंग कमांडर अभिनंदन की वर्तमान की एक मेडिकल परीक्षा होगी। विंग कमांडर का पहले मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
पाकिस्तान ने नहीं किया कोई एहसान – वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि विंग कमांडर को देकर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान पकड़े गए सैनिकों को जिनेवा कन्वेंशन के तहत सौंप दिया जाना चाहिए। हमें समझना चाहिए कि 1971 के युद्ध के दौरान, भारत ने 90,000 पाकिस्तानी कैदियों को भी रिहा किया था।

Vijay Kumar Singh✔@Gen_VKSingh
It must be understood that #Pakistan has not done us a favor by returning #WingCommanderAbhinandan. Under the #GenevaConvention, a serving soldier captured during conflict has to be returned.
We must not forget that after 1971, we released over 90,000 PoW from Pakistan.14.7K9:46 AM – Mar 1, 2019Twitter Ads info and privacy6,214 people are talking about this
एयर वाइस मार्शल रवि कपूर मीडिया को जानकारी देंगे
एयर वाइस मार्शल रवि कपूर विंग कमांडर अटारी सीमा पर बधाई की वापसी पर मीडिया को संबोधित करेंगे
अटारी सीमा पर गर्म जोश
अटारी सीमा पर, इस समय उत्साह को देखा जा सकता है। हालांकि आज की बीटिंग रिट्रीट परेड रद्द हो गई है, लेकिन अटारी बॉर्डर से काफी लोग कुछ दुरी पर हैं। अटारी सीमा पर बड़ी संख्या में बीएसएफ और वायु सेना के अधिकारी मौजूद हैं।