लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया
चुनाव में किन बातों पर ध्यान देना है इसे समझे श्री मिश्र फोटो एसडीओपी श्री मिश्र प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आष्टा। रविवार को थाना परिसर में आष्टा जावर सिद्धि गंज एवं पार्वती थाना के थाना प्रभारियों की एक बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस को किन किन बातों पर ध्यान देना है और हमें दिए गए निर्देशों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्माण करना है इन सब बातों से एसडीओपी विरेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को पालन करते हुए अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें।
एसडीओपी श्री मिश्र ने कहा कि सभी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी आबंटित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के प्रति निर्भीक होकर मतदान करने संबंधित क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था कायम करने और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की प्रभावी कार्रवाई करें। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत छोटी-छोटी समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण कर क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सकारात्मक प्रयास करें। नगर निरीक्षक कुलदीप खत्री ने अधिनस्थ अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को मतदान के पूर्व, मतदान के दौरान व मतदान के बाद की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सेक्टर प्रभारी अधिकारी संबंधित क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से निरंतर समन्वय व संपर्क बनाये रखते हुए निर्वाचन प्रक्रियाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर नगर निरीक्षक कुलदीप खत्री, जावर के नवागत नगर निरीक्षक योगेंद्र यादव ,पार्वती थाना के थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाह, सिद्धिकगंज थाना के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply