रेहटी : खड़ी ट्राली से टकराई बाइक, एक की मौत दो गंभीर रेफर

खड़ी ट्राली से टकराई बाइक, एक की मौत दो गंभीर रेफर
रेहटी. समीपस्थ ग्राम बायां के समीप पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर- ट्राली में बाइक जा भिड़ी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार केे बाद होशंगाबाद रेफर करते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम जंजारखेड़ी निवासी 20 वर्षीय तालीम आत्मज गफूरखां अपने साथी इजराईल आ. वहीद खां और बलराम आत्मज सूरज सिंह के साथ बाइक से जा रहा था. बताया जाता है कि बुधवार की शाम लगभग सवा सात बजे जैसे ही इनकी बाइक बायां स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर- ट्राली से बाइक टकरा गई. हादसा इतना जर्बदस्त था कि मौके पर ही तालीम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इजराईल और बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि राहगीरों ने हादसे की सूचना 100 डायल और 108 वाहन को भी दी, लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं पहुंचने पर राहगीर दोनों घायलों को उपचार के लिए रेहटी अस्पताल लाए. यहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

error: Content is protected !!