December 4, 2023 12:35 am

बुदनी : आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्य स्वास्थ्य शिविर में हुआ,251 हितग्राहियों का उपचार

आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्य स्वास्थ्य शिविर में हुआ

251 हितग्राहियों का उपचार

बुदनी में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सीहोर, 18 फरवरी2019

      आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 251 हितग्राहियों का पंजीयन विभिन्न बीमारियों के उपचार एवं जांच हेतु किया गया। जिसमें 54 हितग्राही गंभीर बीमारी एवं अन्य जरूरी उपचार के चिन्हित किए गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भोपाल तथा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। शिविर में जिला चिकित्साल सीहोर सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में चिन्हित परिवारों तथा संबल योजना के चिन्हित परिवारों एवं कार्ड धारियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है।

     जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉ.टी.आर.उईके ने जानकारी दी कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में निःसंतानता के 03 हितग्राही चिन्हित किए गए वहीं केंसर 05आंखों से संबंधित बीमारियों के 9, थाईराइड 1, मधुमेह 1मनोरोगी 1बच्चेदान के ऑपरेशन वाले 03, हार्निया 01, हृदय रोग से संबंधित 05रीढ़ की हड्डी 02, दांत के उपचार से संबंधित 02जोड़ों में दर्द 02, लीवर समस्या 01स्त्रीरोग 10, आंख कान नाक 02 एवं अन्य बीमारियों के 06 इस तरह कुल 54 मरीज हिन्हित किए गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। शिविर में जिला चिकित्सलय के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ बीके चतुर्वेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश खरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज से स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.रूकमणी गुलहारिया, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ.सुधीर विजय वर्गीय, बीएमओ डॉ.व्ही.देशमुख,आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल मालानी, डॉ.राशि तिवारी, डॉ.नेहा कहार, डॉ.अजय अवस्थी, डॉ.हेमन्द्र बैन, डॉ.निर्मला शुक्ला ने अपनी सेवाएं दी वहीं शिविर की व्यवस्था में बीईईस श्री टीआर यादव, आयुष्मान क्योस्क समन्वयक श्री संदीप कुमार, आयुष्मान मित्र श्री सुरेश वर्माश्री दीपक सर्राठे, बीसीएम श्री रूपसिंह सोलंकी, श्री दीपक मालवीय का विशेष सहयोग रहा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!