December 3, 2023 6:27 am

प्रेस क्लब आष्टा ने शहीद स्मारक पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की

प्रेस क्लब आष्टा ने शहीद स्मारक पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की
आष्टा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र से गुजर रही सीआरपीएफ की कानवाई पर हुए आतंकी हमले में देश के करीब 40 से अधिक हमारे जांबाज जवान शहीद हो गये।आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है,दुख की इस घड़ी में आज शहीद हुए जवानों के शोकाकुल परिवारों के साथ पूरा देश चट्टान की तराह उनके साथ खड़ा है।वही इस घटना को लेकर पडोसी देख एवं उनके यहां पल रहे आतंक के आकाओं को लेकर ग्राम ग्राम,शहर शहर में आक्रोश की ज्वाला दहक रही है।आज कलमकारों के संगठन प्रेस क्लब आष्टा के सदस्यों ने प्रातः शहीद स्मारक पर पहुच कर पिछले दिनों घाटी में घटी घटना में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर भगवान से प्रार्थना की कि अमर शहीद जवानों की आत्मा को शांति मिले, उनके दुखी परिवार जनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।इस अवसर पर प्रेस क्लब आष्टा के वरिष्ट सदस्य पत्रकार सुशील संचेती,पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गंगवाल,दिनेश शर्मा,अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जहूर मंसूरी,महामंत्री अमित मकोड़ी,कोषाध्यक्ष अक्षत पाठक,सचिव श्रीमति किरण रांका,मंडी व्यापारी प्रभात धाड़ीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता,कुशलपाल लाला,पत्रकार विवेक राठौर, महेश मेवाड़ा,बंटी राठौर,महेश मेवाड़ा,सहित सभी पत्रकार साथियों ने शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!