प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध – प्रभारी मंत्री
श्री अकील ने किसान सम्मेलन में वितरित किए किसान सम्मान ताम्रपत्र
एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र
सीहोर व नसरुल्लागंज में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन
सीहोर, 25 फरवरी, 2019
सोमवार 25 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ऋण माफी योजना से लाभांवित होने वाले किसानों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मेलन के दौरान किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रभारी मंत्री ने किसान सम्मेलन में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है, कृषक हम सबके अन्नदाता हैं। शासन द्वारा कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है जिसमें से जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे परिश्रम से प्रदेश सरकार की इस योजना के अन्तर्गत सीहोर जिले के लगभग 2 लाख 33 हजार 084 कृषक लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि सब मिलकर जनता की सेवा करें और जनहित के कार्यों में मिलकर कार्य करें।
उपसंचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी ने कृषकों को जानकारी दी कि अब डिफाल्टर खाते(एन.पी.ए.) वाले किसानों का भी इस योजना के तहत कर्ज माफ किया जाएगा। किसान सम्मेलन में प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री शैलेन्द्र पटेल, रतन सिंह ठाकुर, श्री रमेश सक्सेना, श्री राजीव गुजराती, श्री मुकेश ठाकुर, श्री राजकुमार पटेल आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
नसरुल्लागंज में भी सपंन्न हुआ किसान सम्मेलन कार्यक्रम
इसी प्रकार जिले की नसरुल्लागंज तहसील स्थानीय हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री अकील ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर प्रकाश डालते हुए किसानों को संबोधित किया साथ ही योजना अनतर्गत लाभांवित हुए किसानों को किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। नसरुल्लागंज विकासखंड के 49 हजार 626 किसान इस योजना से लाभांवित होंगे।
प्रभारी मंत्री ने किया नसरुल्लागंज अस्पताल का औचक निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किसान सम्मेलन के पश्चात नसरुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने वार्डो एवं कक्षों का निरीक्षण मरीजों के हालचाल पूछे। साथ ही बीएमओ को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्वक चिकित्सा उपचार किया जाए। अस्पताल में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
Leave a Reply