निजी नर्सिंग कॉलेजों का जांच दल ने किया भौतिक सत्यापन
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा गठित दल ने सत्र 2022-23 के लिए जिले के निजी नर्सिंग कॉलेजों का भौतिक सत्यापन किया। जांच दल में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की डॉ. हरेन्द्र मकवाना, डॉ. नेहा सोनी तथा तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव ने जिले के निजी नर्सिंग कॉलेजो में पहुंचकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के मापदण्ड अनुसार सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
जांच दल ने आइईएस नर्सिंग कॉलेज रफीकगंज, मां पीताम्बरा नर्सिंग कॉलेज, श्री सत्य साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग का भौतिक सत्यापन किया। जांच दल ने संस्थाओं द्वारा दस्तावेजों में बताए गए पते का उसी स्थान पर होना सुनिश्चित किया। जांच दल ने सत्यापन के दौरान संस्थाओं की अधोसंरचना के साथ संस्था के टीचिंग स्टाफ, टीचिंग एरिया, लैब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मापदण्ड के अनुसार स्टॉफ पदस्थापना एवं पदस्थ स्टॉफ की मापदण्ड अनुसार योग्यता की जानकारी ली। संस्था में लैब, बेड, उपकरणों, सेमुलेटर आदि तथा लाइब्रेरी की स्थिति भी देखी गई। साथ ही संस्था में सीसीटीवी, फर्नीचर आदि सुविधाओं का भी भौतिक सत्यापन किया।