Take a fresh look at your lifestyle.

नसरुल्लागंज/लाड़कुई: आचार संहिता लगते ही पुलिस भी एक्शन में,शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा।

5
Image

आचार संहिता लगते ही पुलिस भी एक्शन में दिखाई दे रही है…. 
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देसी शराब अंग्रेजी के साथ बियर भी जप्त की गई

  • नसरुलागंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनिया से की 14 लीटर अवैध शराब जप्त…. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी प्रकाश मिश्रा एव थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल के निर्देशन में लाडकुई चौकी प्रभारी आशीष तिलैठे ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम  सिवनिया निवासी गोरेलाल पिता कुबरसिंह ने झूले में शराब बेचने जा रहा था तभी इस बीच मौके पर पुलिस ने दबिश दी और तलाशी लेने पर देशी शराब 40 और 18 अंग्रेजी के साथ 5 बियर बोतल जप्त की जिसकी कीमत लगभग ₹4840 बताई गई पुलिस द्वारा  विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया।

नसरुल्लागंज से संजय कल मोर की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!