नसरुल्लागंज : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह

A


सीहोर जिले के नसरुल्लागंज के मिलन मैरिज गार्डन में सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग द्वारा आज 10 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें शासन द्वारा ₹51000 हजार की राशि दी गई ₹3000 हजार की राशि व्यवस्था पर काटकर ₹48000 हजार कन्या के खाते में डाल दी जाएगी ताकि वे अपनी गृहस्ती को अपने तरीके से सही ढंग से चला सके और सामान खरीद सके इस अवसर पर कांग्रेस नेता संतोष शर्मा हालिया खेड़ी एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि हेमराज पेठारी एवं ओम पवार जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं कई नेतागण और जनपद पंचायत सीईओ जीतेंद्र सिंह ढाकरे पंचायत इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा एवं जनपद पंचायत स्टाफ मौजूद था


रिपोटर  संजय कलमोर नसरुल्लागंज

error: Content is protected !!