नसरुल्लागंज : बेकाबू कार पलटी , छात्रा की मौत।

सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील की घटना
बेकाबू कर बनी काल , छात्रा की हुई मौत।
बेकाबू होकर कार खेत मे पलटी लाडकुई से नसरुल्लागंज की ओर आ रही स्विफ्ट कार मैं सवार तीन लोग सवार थे प्राप्त जानकारी के अनुसार राय साहब स्कूल आ रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई उस में एक राय साहब स्कूल की छात्रा थी, पुलिस द्वारा छात्रा का नाम कुमारी नैनो पिता आनंद जैन और उसका भाई अनमोल जैन सवार थे उसमें से छात्रा नैनों की शासकीय हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो गई छात्रा का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों को सौंपा गया ।
रिपोर्टर संजय कल मोर नसरुल्लागंज