December 3, 2023 7:58 pm

नसरुल्लागंज : तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, दो गम्भीर रूप से घायल

तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, दो गम्भीर रूप से घायल ….

  • दो मोटरसाइकिल आपस मे भिडी…. हादसा चकल्दी और कोठरा के बीच… मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई… जिससे एक युवक दिनेश पिता अभयसिंह निवासी कोठरा की मौके पर ही मोत वही कोठरा निवासी देवसिंह ओर गोलू की हालत गम्भीर होने पर 108 की मदद् से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले जाया गया। बताया जाता है कि दिनेश अपनी मोटरसाइकिल से कोठरा से चकल्दी की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से एक अन्य मोटरसाइकिल पर गोलू और देवसिंह चकल्दी से आ रहे थे दोनों की तेज रफ्तार होने के कारण आपस में भिड़ गई जिससे दिनेश पिता अभयसिंह की मौके पर मौत हो गई। वही देवसिंह और गोलू को गंभीर अवस्था में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाएगा। पुलिस द्वारा मौके का पंचनामा कर दिनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेहटी भेजा गया। 

नसरुल्लागंज से संजय कलमोर की रिपोर्ट

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!