नसरुल्लागंज : जिलाबदर आरोपी को दबोचा

नसरुल्लागंज जिला सीहोर  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिशेंद्र सिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी नसरुल्लागंज प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज के नेतृत्व में टीम के द्वारा आज दिनांक 23/02/2019 को सुबह करीबन 11:30 बजे जिला बदर आरोपी मुकेश शर्मा पिता नारायण प्रसाद शर्मा निवासी ऋषि नगर नसरुल्लागंज का अपने घर के सामने घूमता हुआ दिखाई दिया जिसकी मुखबिर सूचना पर नसरुल्लागंज पुलिस के द्वारा मौके से जिला बदर आरोपी मुकेश शर्मा को कलेक्टर महोदय के द्वारा जारी जिला बदर आदेश की अवहेलना करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया । आरोपी मुकेश शर्मा के विरुद्ध अपराध धारा 14 15 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी मुकेश शर्मा दिनांक 18 /09/ 2018 को जिला बदर किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।कार्यवाही में एसआई राहुलसिंह राजपूत आर अशोक कीर आर राजेंद्र चंद्रवंशी आर सचिन जाट की विशेष भूमिका रही है

error: Content is protected !!