मारुती वेन व् यात्री बस में आमने सामने की टक्कर मारुती वेन सवार माता जी के दर्शन करने देवास जा रहे थे मारुती वेन सवार 1 की मौत 6 घायल
हाटपिपलिया से रवि पाटीदार की रिपोर्ट।
देवास के हाटपीपल्या के नानुखेड़ा गांव के पास हाटपीपल्या टप्पा मार्ग पर यात्री बस व् मारुती वेन में आमने सामने की भिंड़त हो गई !
जिससे मारुती वेन में सवार यात्रियो में से 1 की मौत हो गई व् 6 घायल हो गए ! बताया जा रहा है की मारुती वेन सवार नवरात्री में माता जी के दर्शन करने के लिए देवास जा रहे थे !
सुचना मिलने पर हाटपीपल्या पुलिस 100 डायल व् 108 मौके पर पहुँची जहा घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया गया ! प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल देवास रेफर किया गया !
एस.आई. रामचरित दुबे ने बताया की मारुती वेन सवार हाटपीपल्या की तरफ आ रहे थे व् यात्री बस हाटपीपल्या से टप्पा की और जा रही थी जिससे दोनों की टक्कर हो गई जिसमे घायलो को देवास रेफर किया गया व् मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है वही बस चालक मौके से फरार हो गया है व् मामले की जाँच की जा रही है !
Leave a Reply