9 माई को आदर्श ग्राम अजनास में आमसभा को संबोधित
करेंगे ,भाजपा के प्रदेश
अध्यक्ष राकेश सिंह
खातेगांव /देवास
विदिशा लोकसभा क्षेत्र के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है ,राजनीतिक दलों के दौरे कार्यक्रम और जनसंपर्क ने गति पकड़ी आग उगलती सूर्य की तपन के बीच गांव गांव घर घर पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता l भारतीय जनता पार्टी के विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में सांसद आदर्श ग्राम अजनास में 9 मई दोपहर 3:30 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे l भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आम सभा को संबोधित करने सांसद आदर्श ग्राम अजनास में हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे आम सभा में विधायक आशीष शर्मा भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार
विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l
डॉ आर एन यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष खातेगांव ,अर्जुन पवार मंडल महामंत्री ,खुशीलाल राठौर मंडल महामंत्री खातेगांव ने सभी ग्राम वासियों कार्यकर्ताओं एवं सभी आशीर्वाद दाता मतदाता बन्धुओ से सभा ने पहुंचकर सभा को सफल बनाने की अपील की हे!
Leave a Reply