सेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई…पूजन के बाद प्रसादी का हुआ वितरण
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
खातेगांव मे सर्व सेन समाज के द्वारा सेन समाज के आराध्य देव सेन जी महाराज की 719 जन्म जयंती पर गायत्री मंदिर परिसर पर सेन जयंती का आयोजन किया गया! गायत्री मंदिर परिसर में सेन समाज के सभी बन्धु महिलाये एकत्रित हुई उसके बाद से सेन जी महाराज का चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया जुलूस का समापन गायत्री मंदिर परिसर में किया गया !उसके वाद सेन जी महाराज की समाज्जनो ने आरती पूजन की ,उसके पश्चात क्रीड़ा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया !कार्यक्रम में मंच पर शिव प्रसाद वर्मा , कुंजी लाल वर्मा , नर्मदाप्रसाद सराठे ,हरि प्रसाद वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, समाज अध्यक्ष भवानी शंकर वर्मा, नंदकिशोर वर्मा , सत्यनाराण वर्मा मंचासीन
थे! समाज अध्यक्ष भावनी वर्मा ने बताया की कार्यकारिणी के सुदामा वर्मा , मनीष वर्मा, दीपक वर्मा, शालू वर्मा, अजय वर्मा, सुनील वर्मा, संतोष वर्मा , पिंटू वर्मा , अक्षय वर्मा , धीरज वर्मा , सुरेन्द्र वर्मा एवं अजनास, संदलपुर, भिलखेड़ी, भटासा, नेमावर से भी समाजबन्धु उपस्थित हुए ,कार्यक्रम समापन होने के पश्चात सभी समाज जनों के लिए भंडारे का आयोजन भी रखा गया !कार्यक्रम का संचालन रवि वर्मा ने किया आभार बाबू सराठे ने माना ।
Leave a Reply