लोकसभा निर्वाचन-2019
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने स्वरचित रचना के माध्यम से मतदान का दिया संदेश
पुलिस अधीक्षक ने भी पढ़ी मतदाता जागरूकता पर रचना
स्थानीय कलाकारों ने गीत व नृत्यों की प्रस्तुति द्वारा शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
आदर्श मतदान केंद्र का मॉडल बनाकर मतदान करने का दिया संदेश
मतदाता जागरूकता की प्रदर्शनी भी लगाई गई
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
लोकसभा निर्वाचन-2019 के मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला स्तर से लेकर मतदान केंद्र स्तर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान की इसी कड़ी में जिला स्तर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप की जिला स्तरीय नोडल अधिकारी विशेष उपस्थिति में “लोकतंत्र का महात्योहार” सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य/गीत का आयोजन बुधवार देर शाम को सयाजी द्वार के समक्ष किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व नृत्य की एकल व सामूहिक गीत व नृत्य कीप्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों ने जिले में आगामी 12 मई को विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में तथा 19 मई को देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत देवास, सोनकच्छ व हाटपीपल्या में तथा खंडवा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बागली विधानसभा क्षेत्र में मतदान आवश्यक रूप से करने का संदेश दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने स्वरचित रचना “लोकतंत्र के महायज्ञ में दे अपना योगदान” के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान आवश्यक रूप से करने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने भी कविता पाठ कर मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान के लिए प्रेरित किया। कराओके क्लब की ओर से डॉ. श्री शिवनंदन शर्मा ने मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी। कराओके क्लब की ओर से श्री मोहन वर्मा, बीआर ब्राह्मणे तथा डॉ. एसपीएस राणा ने भी मतदाता जागरूकता के संबंध में गीतों का गायन कर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। कराओके क्लब के सदस्य व प्राचार्य शासकीय माध्यमिक विद्यालय बगाना के अजय सोलंकी ने “जिम्मेदारी निभाए अपना वोट डाल के”, घुंघरू अकादमी देवास से प्रफुल्ल गेहलोद की टीम की बालिका द्वारा “जब निकलोगे तो दोगे अपना वोट” पर मनमोहक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास से कुमारी सुरभि दास तथा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय से कुमारी सपना सोनी ने मतदाता जागरूकता के गीतों की प्रस्तुति दी। प्राचार्य किंडर हायर सेकेंड्री स्कूल राधिका इंगले ने “आओ सब मिल जश्न मनाए लोकतंत्र के अधिकार का” गायन कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से सदभावना भजन मंडल क्षिप्रा द्वारा जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नारों विशेष रूप से ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “ये जो मतदान है लोकतंत्र की शान है, मम्मी हो या पापा हों, दादा हो या दादी हो, नाना हो या नानी, चाचा हो या चाची हो सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” की संगीतमय प्रस्तुतियों से मतदाता जागरूकता का प्रेरक संदेश दिया गया। “मतदान करें हम-तुम सुनहरा मौका आया है” की संगीतमय प्रस्तुति ने मतदाताओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में आदर्श मतदान केंद्र का मॉडल भी बनाया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने निहारा तथा ईवीएम व वीवीपेट का हैंड्स-ऑन प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुनीता यादव, परियोजना अधिकारी अमित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पुरूष व महिलाएं, युवक/ युवतियां उपस्थित थे।