
वेतन नही मिलने से शिक्षकों
में अंसन्तोष , संदलपुर संकुल का मामला,
नाराज शिक्षकों ने कि शिघ्र वेतन की मांग,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव।
खातेगांव विकासखण्ड के संदलपुर संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उनमें असन्तोष के साथ ही नाराजगी भी देखी जा रही है,
शिक्षकों ने मिडिया कर्मियो से चर्चा करते हुए बताया की
शादी विवाह के मौसम एवं निर्वाचन प्रशिक्षण में जाने के लिए वेतन की सख्त आवश्यकता है।शिक्षको के बार बार फोन लगाने के बाद भी संतोषजनक उत्तर कोई नही दे पा रहा है,समस्या क्या है समझ से परे है।संकुल प्राचार्य ज्योति बेक का कहना है की हमारे द्वारा बिल बनाकर खातेगाँव ट्रेजरी में जमा करा दिये गये है,जिला कोषालय देवास से ही कोई समस्या है।शिक्षको का कहना है खातेगांव तहसील के अन्य संकुल के शिक्षको को वेतन प्राप्त हो गया है।संदलपुर संकुल के शिक्षको को वेतन नही मिलने से वे कही भी भुगतान कर पाने में असमर्थ है जिससे उनका कोई विश्वास नही कर रहा है। नाराजगी व्यक्त करते हुए संकुल के समस्त शिक्षको ने शीघ्र वेतन दिलाने की मांग रायसिंह तोमर नारायण बेनिबाल राकेश कुंडल एवं समस्त संदलपुर संकुल के समस्त शिक्षकों ने शीघ्र वेतन की मांग की है।