सीहोर: लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर समीक्षा बैठक का आयोजन

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर
समीक्षा बैठक का आयोजन
03 मई -2019 को श्री एस.एस.चौहान पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा कार्यालय के सभागृह में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों की बैठक आहूत की गई । बैठक में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के उद्देश्य से थाना प्रभारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों एवं गुण्डो, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा स्थाई एवं गिरफतारी वारंट की तामील अधिक से अधिक करने के निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में श्री समीर यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंगल सिंह ठाकुर, एस.डी.ओ.पी. सीहोर श्री एस.एन.चौधरी, एसडीओपी बुदनी श्री एस.एस.पटेल, एसडीओपी नसरूल्ल्लागंज, प्रकाश मिश्रा, एसडीओपी आष्टा वीरेन्द्र मिश्रा, परि.डीएसपी मंजू चौहान, रक्षित निरीक्षक दीपक पाटिल तथा जिले के समस्त थाना प्रभारीगण एवं निरीक्षक (रेडियो)करन सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!