
मॉकपोल के बाद सीआरसी न करने के कारण पीठासीन अधिकारी निलंबित, 3 मतदान अधिकारियों को नोटिस
सहायक रिटर्निंग अधिकारी खातेगांव व सेक्टर अधिकारी को भी नेाटिस
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर दो अन्य सेक्टर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
देवास कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 12 मई को कराए गए मतदान के लिए मॉकपोल के बाद सीआरसी की अनिवार्य प्रक्रिया को संपादित न करने जैसी लापरवाही बरतने के कारण मतदान केंद्र क्रमांक 172 कृषि उपज मंडी (पुरानी) की पीठासीन अधिकारी हीरामणी चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं तीनों मतदान अधिकारी सहायक अध्यापक रिंकु जायसवाल, सहायक अध्यापक रानू अग्रवाल तथा सहायक अध्यापक रजनी गौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में सेक्टर क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी व सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनोज सैनी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी शोभाराम सोलंकी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक अन्य मामले में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सेक्टर अधिकारियों सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय खातेगांव एसआर अनारे तथा पशु चिकित्सा विभाग खातेगांव के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।