Take a fresh look at your lifestyle.

देवास/खातेगांव: मीडिया पर फोटो अपलोड कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर साहू समाज में रोष,सौपा ज्ञापन

104
Image

सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर जाति सूचक
शब्दों का प्रयोग करने पर साहू समाज में रोष,

विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंप करकी कार्रवाई की मांग,

खातेगांव से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट

खातेगांव /देवास
फेसबुक पर कन्नौद के अंतिम हरू श्रोत्रिय एवं मदन सुलानिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो अपलोड कर जाति सूचक शब्द तेली का उपयोग कर भद्दी गंदी कमेंट्स करते हुए अपने फ़ेसबुक प्रोफाइल से करीब 2 बजे एक पोस्ट को अब लोट किया गया उस पोस्ट से साहू समाज में आक्रोश देखा गया उक्त पोस्ट को लेकर जहां साहू समाज की जाति तेली का फेसबुक पर मजाक उड़ाया जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई उक्त फेसबुक पोस्ट को लेकर खातेगांव साहू समाज खातेगांव राठौर समाज एवं साहू राठौर विकास मंच खातेगांव कन्नौद द्वारा कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आज दोपहर साहू समाज खातेगांव के अध्यक्ष राम चंद्र साहू एवम राठौर समाज के अध्यक्ष दिनेश राठौड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में साहू राठौर विकास मंच एवं साहू समाज कन्नौद खातेगांव के समाज जनों ने नगर के प्रमुख मार्गो से खातेगांव में एक रेली निकाली रेली में बड़ी संख्या में उपस्थित समाज जनों ने हम सब एक हैं ..भारत माता की जय ..वंदे मातरम.. जो हमसे टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा जैसे नारे लगाते हुए रैली अटल चौक चमन चोक बस स्टैंड अस्पताल चौराहे होते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पोस्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो लोगो के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग के संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय पर साहू समाज के अध्यक्ष रामचंद्र साहू राठौर समाज के अध्यक्ष दिनेश राठौड़ साहू समाज कन्नौद के अध्यक्ष मनोज साहू राठौड़ विकास मंच कन्नौद खातेगांव के जगदीश राठौड़ महेंद्र साहू शिवनारायण साहू सीताराम साहू योगेश राठौर राजेश राठौर रमेश राठौड़ आशु साहू नरेंद्र साहू सचिन साहू गजानंद साहू ने तहसीलदार निधि चोकसे को सोपा ज्ञापन का वाचन साहू समाज खातेगांव के सचिव प्रदीप साहू ने किया l जहां बड़ी संख्या में उपस्थित समाज जनों को तहसीलदार निधि चौकसे ने संबोधित करते हुए कहा कि नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इसके पश्चात सभी समाज जान खातेगांव पुलिस थाने पहुंचे और अपनी भावनाओं से थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुक्ति को अवगत कराते हुए साहू समाज के अध्यक्ष राम चंद्र साहू राठौर समाज के अध्यक्ष दिनेश राठोर कन्नौज साहू समाज अध्यक्ष मनोज साहू ने ज्ञापन सौंपते हुए गलत कमेंट करने वाले 2 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग रखी l इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण साहू मुन्ना भैया जगदीश राठौड़ सीता राम काका ललित साहू छोटू साहू सतीश साहू अजय साहू हेमंत साहू राहुल साहू दीपक साहू नारायण साहू गब्बर साहू मुकेश साहू योगेश साहू कैलाश साहू जितेंद्र साहू मोनू साहू मदन साहू शुभम साहू सचिन साहू बड़ी संख्या में खातेगांव कन्नौद के समाज जन उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!