Take a fresh look at your lifestyle.

देवास/खातेगांव: महिलाओ ने दिया मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश ।

30
Image

महिला मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश ,,

अनिल उपाध्याय
खातेगांव /

एकीकृत बाल विकास परियोजना
के तहत नियुक्त पर्यवेक्षक एवं नगर पंचायत की महिला कर्मचारियों ने खातेगांव नगर की आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान नगर के विभिन्न वार्डों में तपती दोपहरी में चलाया इस दोराण महिलाओ को एकत्रित करके मतदान जागरूकता संदेश
दिया एवं मतदान करने की शपथ ली गई । इस दौरान उपस्थित महिला मतदाताओ ने एक स्वर में कहा कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है हम सारे काम छोड़ देंगे पहले मतदान करेंगे इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती अमिता जाट ,जाग्रति वर्मा, प्राची अलावे करिश्मा अवासे ,राजकुमारी जैन, ललिता जाट ,स्नैहा शुक्ला नगर पंचायत से अनीता रावत विशेष रूप से मौजूद थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!