
मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता में उत्साह ,
दूल्हा-दुल्हन पहुंचे मतदान करने ,
दिव्यांग भी कहां रहे पीछे,
अनन्या मतदान केंद्र पर मतदाताओं विशेष उत्साह,
सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम,
विदिशा लोकसभा क्षेत्र की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 173 में मतदाताओं में मतदान के लिए सुबह से ही भारी उत्साह देखा गया, कई पोलिंग बूथों पर अभी भी लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है ! तेज गर्मी का प्रकोप भी मतदाता को मतदान से नहीं रोक पाया कई पोलिंग बूतो पर अभी भी मतदाता कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं
प्रशासन ने इस बार मतदान में किसी प्रकार की कोई परेशानी मतदाता को ना हो इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की है !बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था ताकि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, सभी मतदान केंद्रों पर मतदान माकूल व्यवस्था की गई थी वहीं आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे,वही अनन्या मतदान केंद्र भी बनाया गया था, जिसमें सभी मतदान कर्मी दिव्यांग थे,पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया वही कई दूल्हा-दुल्हन मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मत का उपयोग किया, धाञी महिलाएं भी मतदान करने पहुंचीयुवा मतदाताओं में उत्साह के साथ जोश भी देखा गया जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय एवं जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी सुबह से ही मतदान केंद्रों सतत निगाह रखे हुए थे उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाताओं प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद भी दिया
विजुअल
खातेगांव से अनिल उपाध्याय की रिपौट