Take a fresh look at your lifestyle.

देवास/खातेगांव : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आरोप, किसानों का प्रदेश में कर्जा माफ नहीं हुआ।

45
Image

शिवराज का आरोप किसानों का प्रदेश में कर्जा माफ नहीं हुआ,

जब जब बिजली जाएगी मामा की याद आएगी, पूर्व सीएम चौहान


अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र की खातेगांव विधानसभा के दूरस्थ ग्राम हरण गांव में पार्टी प्रत्याशी रामाकांत भार्गव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी गजब करती है! 4 माह में ही अरबपति हो गई मध्य प्रदेश में विकास ठप जन कल्याणकारी कार्य ठप बेटियों के विवाह बंद तीर्थ यात्राएं बंद अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो चुकी है !सिर्फ तबादला उद्योग जारी है उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसानों को 2 लाख रुपए का कर्ज माफी का लालच देकर सत्ता में आए हैं लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार रोजगार देने के नाम पर भी युवाओं के साथ मजाक कर रही है! आपने कहा कि
जब जब बिजली जाएगी मामा की याद आएगी अब गलती मत करना भारतीय जनता पार्टी को विदिशा लोकसभा से जिताना मैं आपसे पूछता हूं क्या किसानों का कर्ज माफ हुआ है किन किसानों के खाते में पैसे आए हैं बताइए अब तो मैं जहां भी जाता हूं किसान कहते हैं मामा 2 लांख के चक्कर में गलती हो गई पहले तो ओला पाला अतिवृष्टि बीमा सबके पैसे मिलते थे अब तो पूरी पासबुक ही कोरी पड़ी है आज मैं खातेगांव विधानसभा में ग्राम हरण गांव में उपस्थित जन समुदाय से यह संकल्प दिलवा ता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देना और नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना यह हमारा संकल्प है एक जनसभा में विशेष रूप से विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा सहित समस्त वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे! उक्त जानकारी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राजेश गोस्वामी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!