Take a fresh look at your lifestyle.

देवास/खातेगांव: परशुराम वंशजो ने निकाला भव्य चल समारोह

23
Image

परशुराम वंशजो ने निकाला भव्य चल समारोह, सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाए रही चाकचौबंद, हजारों महिला पुरूष बच्चे हुए शामिल, बुजुर्गों का किया सम्मान


अनिल उपाध्याय
खातेगांव /


कांटाफोड़ नगर मे युवा परशुराम ग्रुप के युवाओं द्वारा बुधवार को परशुराम भगवान के चल समारोह का आयोजन किया साथ ही भगवान परशुराम की आरती कर समाज के लखन तिवारी,मनोज तिवारी,राजेश तिवारी परिवार इंदौर कन्नौद के द्वारा सामाजिक सहभोज का आयोजन भी किया गया। समाज के युवा को भगवान परशुराम की वेशभूषा पहनाकर सुसज्जित कर ट्रेक्टरट्राली पर रथ सजाकर विराजित किया जो आकर्षक का केंद्र रहा। शाम पांच बजे समाजजन नगर के पंढरीनाथ मंदिर पर एकत्रित हुए जहाँ से चल समारोह का शुभारंभ किया। यात्रा का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत श्रंखला मे मुखर्जी चौक पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रंगेश बियाणी मित्र मंडल समाज के सुनील जोशी,गांधी चौराहे के समीप राजेश होलानी मित्र मंडल विनोद दुबे परिवार सिख समाज व घावरी परिवार द्वारा निर्मल पुरोहित मित्र मंडल साईं मंदिर पर राजेंद्र पंचोली मित्र मंडल कैलाश तिवारी विजय तिवारी परिवार द्वारा महांकाल ग्रुप रमेश शर्मा डा नंदकिशोर शर्मा परिवार द्वारा कमलेश शर्मा विष्णु मालवीया द्वारा महेश पंचोली द्वारा कन्हैया पंसारी मदनलाल जायसवाल परिवार द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।परशुराम यात्रा चल समारोह बस स्टैंड होते हुए नजरपुरा हनुमान मंदिर से सांई मंदिर से नगर के मुख्य मार्गो पर निकाला गया। तत्पश्चात पंढरीनाथ मंदिर पर समाजजनों ने भगवान परशुराम का पूजन कर आरती की आरती के पश्चात सैकड़ो ब्राह्मण महिला पुरूष तथा बच्चों ने सहभोज मे प्रसाद ग्रहण किया आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा।

सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाए रही चाक चौबंद

चल समारोह मे सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी व्हीपी शर्मा के साथ पुलिस स्टाफ तथा महिला आरक्षक सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

समाज के सैकडो महिला पुरूष बच्चे हुए शामिल

भगवान परशुराम के चल समारोह मे समाज के सैकड़ों महिला पुरूष तथा बच्चे शामिल रहे। जुलूस के दौरान समाजजन जय जय परशुराम के नारो के साथ ही जब जब ब्राह्मण बोला है राज सिंहासन डोला है के नारे लगाते रहे नारो की गुंज से सम्पूर्ण नगर परशुराममय नजर आ रहा था। चल समारोह मे बेंडबाजे की थाप पर युवा तथा बच्चे थिरकते दिखाई दिए। यहां उल्लेखनीय यह है कि समाज के युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष समाजजनों के सहयोग से चल समारोह का आयोजन किया जाता रहा है

बुजुर्गों का किया सम्मान

युवा परशुराम ग्रुप द्वारा 75 वर्ष की आयु के बुजुर्गों का सम्मान समारोह मे रिटायर्ड एसडीओ वन श्यामसुंदर पाराशर पंडित राधेश्याम तिवारी मेट रामचंद्र चौबे नानूराम जोशी राधेश्याम शर्मा सीताराम उपाध्याय मदनलाल शर्मा रिटायर्ड बीइओ आरसी तिवारी दुर्गाप्रसाद चौबे रघुनंदन त्रिवेदी रघुनंदन परसाई रमेशचंद्र परसाई दत्तात्रेय रत्नपारखी भगवान जोशी बंशीलाल पंचोली आदि का सम्मान किया गया सम्मान श्रंखला मे सामाजिक गतिविधियों मे निरंतर अग्रणी रहने के चलते तथा परशुराम जयंती के उपलक्ष्य मे सामाजिक सहभोज आयोजित करने पर इंदौर कन्नौद के लखन तिवारी मनोज मंटू तिवारी राजेश तिवारी का समाजजनों द्वारा साफा बांध शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिंह भेंटकर सम्मान किया गया।


Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!